ankita murder case: पुलिस की चार्जशीट पर अगली सुनवाई 22 को, इन सबूतों और गवाहों को किया शामिल – The Hill News

ankita murder case: पुलिस की चार्जशीट पर अगली सुनवाई 22 को, इन सबूतों और गवाहों को किया शामिल

देहरादून। अंकिता हत्याकांड  में एसआईटी ने न्यायालय में 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 100 गवाहों के नाम और 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य शामिल हैं। चार्जशीट में आईपीसी की धारा, 354 ए, 302, 201 120 बी और अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत चार्ज लगाए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

गौरतलब है कि 18 सितंबर की रात को ऋषिकेष के वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी। पता चला कि पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था। एसआईटी अंकिता का मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। न ही पुलकित का मुख्य मोबाइल पुलिस के हाथ आया है। इस मामले में पुलकित के एक मोबाइल और अन्य दो आरोपियों के मोबाइल की केंद्रीय फोरेंसिक जांच कराई गई है। इन सभी की रिपोर्ट चार्जशीट में शामिल की गई है।

यह भी पढ़ेंः-breaking news: अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुकदमे की पैरवी के लिए पुलिस ने न्याय विभाग से मांगा विशेष अधिवक्ता

ये होंगे मुख्य गवाह

रिजॉर्ट के कर्मचारी
अंकिता का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के डॉक्टर
डीएनए जांच करने वाले फोरेंसिक एक्सपर्ट
केंद्रीय एफएसएल के फोरेंसिक डॉक्टर
मुकदमे के वादी अंकिता के पिता
विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारी

ये हैं दस्तावेजी और वस्तु साक्ष्य
अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
स्वैब की डीएनए रिपोर्ट
मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट
अंकिता के कपड़े
तीनों आरोपियों के मोबाइल
पुष्प और अंकिता की चैट

यह भी पढ़ेंः- cabinet meeting: धामी मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न, हिमाचल की तर्ज पर लाई नई हाइड्रो पावर पॉलिसी पर मुहर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *