देहरादून। उत्तरकाशी से देहरादून में इलाज करवाने आई एक महिला के साथ देहरादून में लूट हो गई। चुनाव के बाद अचानक शहर में लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है। रविवार शाम को बाइक सवारों ने महिला की सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नेहरू कालोनी थाने में दी शिकायत में उत्तरकाशी मुख्य बाजार की रहने वाली भजनी कपूर ने बताया कि वह अपना इलाज करवाने के लिए देहरादून आई थी। आजकल वह अपनी बहन के घर अजबपुर में रह रही है। वह रविवार शाम को घूमने के लिए निकली। वापसी के समय साकेत कालोनी के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक रास्ता पूछने के बहाने उनके पास आए और उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।