देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। मार्च आने के साथ पारा चढ़ने लगा है। पर्वतीय इलाकों में अभी भी सुबह और शाम को ठंडक है, लेकिन मैदानों में धूप की चुभन तेज हो गई है। आज बुधवार की बात करें तो उत्तराखडं के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री सिल्सियस तथा 13 डिग्री सिल्सियस रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आनेवाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा।