बॉम्बे हाई कोर्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म और इससे जुड़े सभी लोगों के लिए बड़ी राहत दी है। फिल्म के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। वहीं अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला दिया। बता दें, मंगलवार को कांग्रेस एमएलए अमीन पटेल और कुछ स्थानीय निवासियों ने फिल्म पर स्टे लगाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।अमीन पटेल की याचिका में यह भी कहा गया है कि जिस किताब पर फिल्म आधारित है, उसमें गंगूबाई का सरनेम काठियावाड़ी नहीं है। बता दें की टाइटल से इस शब्द को हटाने की मांग भी याचिका में की गयी है। जानकारी के अनुसार एक याचिका कमाठीपुरा के निवासियों की ओर से भी फाइल की गयी है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म में पूरे कमाठीपुरा इलाके को रेड लाइट एरिया की तरह दिखाया गया है।