फिल्म अदाकार सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर कांग्रेस मे शामिल हो गयी है, कांग्रेस में शामिल करवाने के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी कुछ ही देर में मोगा पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी भी होंगे। संभावना है कि मालविका सूद को मोगा से कांग्रेस का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाएगा। वहीं मालविका की संभावित उम्मीदवारी का विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस के मौजूदा विधायक हरजोत कमल ने इसका विरोध किया है।