आंग सान सू को चार साल के लिए भेजा जेल, लगाए गए कई आरोप – The Hill News

आंग सान सू को चार साल के लिए भेजा जेल, लगाए गए कई आरोप

म्यांमार की एक अदालत ने सोमवार 10 जनवरी को आंग सान सू की को तीन आपराधिक आरोपों में दोषी ठहराया और उन्हें चार साल की जेल की सजा सुनाई। जानकारी के लिए बता दें कि नोबेल पुरस्कार विजेता को 1 फरवरी 2021 से हिरासत में लिया गया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, वॉकी-टॉकीज रखने का आरोप उस समय लगा था जब सैनिकों ने 1 फरवरी, 2021 को सैन्य तख्तापलट के दिन सू की के आवास पर छापा मारा था। उस दौरान कथित तौर पर प्रतिबंधित उपकरण बरामद किया गया था। सू की की सरकार को जुंटा सैनिकों द्वारा बेदखल किए जाने के ठीक बाद म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ व्यापक विरोध दिखा जिसके बाद सेना ने खूनी कार्रवाई शुरू कर दी। इस हिंसा अब तक 1500 लोगों की मौत हो चुकी है। सू की पर लगभग एक दर्जन मामले मुकदमे हैं, जिनमें अधिकतम 100 साल से अधिक की जेल की सजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *