देहरादून। कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार एक सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि सीट कौन सी होगी यह अभी उन्होंने साफ नहीं किया है, लेकिन चुनाव लड़ेंगे यह तय है। हरीश रावत ने चुनाव लड़ने को लेकर पत्रकार वार्ता में पूछे सवाल में कहा कि जहां से पार्टी उनको आदेश करेगी वहीं से वह चुनाव लड़ेंगे। रावत ने पिछले चुनाव में बतौर मुख्यमंत्री रहते दो सीटों हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से चुनाव लड़ा था और दोनों जगह से चुनाव हार गए थे। इस बार वह यह गलती नहीं दोहराएंगे।