पंजाब यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। भाजपा का आरोप है कि पंजाब के सीएम चन्नी ने आलाकमान के इशारे पर पीएम को सुरक्षा नहीं दी। चन्नी की तरफ से पीएम की सुरक्षा की जानकारी प्रियंका गांधी से शेयर करने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद सोमवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने इस पूरे प्रकरण पर साफ किया है कि उन्होंने आखिर सीएम चन्नी से बात क्यों की। प्रियंका ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। हमें उनकी चिंता है। सिर्फ इसलिए मैंने सीएम चन्नी से पीएम मोदी की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा था कि पंजाब में पीएम को कोई खतरा नहीं था। वे पूरी तरह सुरक्षित थे। इस संबंध में मैंने प्रियंका गांधी जी से बात की है और उन्हें सारे मामले से अवगत कराया है। चन्नी के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस व सीएम पर निशाना साधा था।