जीवन भर साथ देने वाला अगर बीच रह मे अलविदा कर जाये तो इंसान जितना भावुक होता है, उतना ही जीव जन्तु भी महसूस करते है। इस बात को दिखता एक वीडियो इस दिनो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इसमे एक मोर अपने साथी के चले जाने के बाद उसकी अंतिम यात्रा में पीछे-पीछे जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोर के वीडियो को देखने वाले भावुक हो रहे हैं, क्योंकि वो अपने साथी को अंतिम विदाई देने उसके पीछे जा रहा है , लेकिन मोर को शायद इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है, कि उसका साथी उसे छोड़ के जा चुका है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के उस मृत मोर को मोक्षधाम की ओर ले जा रहे हैं और उनके पीछे-पीछे एक और मोर चल रहा है। लड़के जिस तरफ भी जाते हैं, मोर भी उनके पीछे-पीछे ही जाता है। वो इंसानों की तरह अपने दुख को व्यक्त नहीं कर पा रहा, लेकिन ये एक ऐसा भावुक कर देना वाला वीडियो है जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा