उत्तरकाशी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी जिले के सांकरी में आयोजित केदारकांठा पर्यटन तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शीतकालीन पर्यटन को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया और कहा कि यह क्षेत्र आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव साबित होगा। सांकरी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक ऊनी परिधान पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने केदारकांठा जाने वाले पर्यटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वहां मौजूद स्थानीय लोगों व पर्यटकों से संवाद किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सांकरी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह केवल एक गांव नहीं बल्कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति का जीवंत संग्रहालय है। पहली बार सांकरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के स्नेह के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यहां की वास्तुकला और सरल जीवनशैली उत्तराखंड की पहचान है। यह महोत्सव आस्था, संस्कृति और परंपरा का उत्सव होने के साथ साथ विकास भी विरासत भी की सोच को दर्शाता है।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा के आह्वान के बाद केदारकांठा, हर्षिल, औली और मुनस्यारी जैसे इलाकों में पर्यटकों का उत्साह बढ़ा है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। युवा ट्रेकिंग गाइड, होम स्टे और होटल व्यवसाय से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं जिससे पलायन में कमी आई है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन से लोक कलाकारों और स्थानीय उत्पादों को भी नया बाजार मिलेगा।
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। उत्तरकाशी में पार्किंग और सड़क परियोजनाओं के साथ पुरोला उप जिला चिकित्सालय जैसी योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जिक्र किया और इसे सरकार के दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया। धामी ने समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तराखंड देश में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि सांकरी कई प्रमुख पर्यटन स्थलों का केंद्र बिंदु है और इस फेस्टिवल से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर विचार करने और टटाउ महाविद्यालय के सड़क मार्ग को घोषणाओं में शामिल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व विधायक मालचंद और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।