नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनकी बाडी में कोविड-19 के हल्के लक्षण पाये गए हैं। उन्होंन ट्वीटर हैंडल से कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी दी। साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह खुद को आइसोलेट अवश्य करें और कोरोना की जांच कराए। कोरोना संक्रमण को हल्के में ना ले और कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी में कोताही न बरतें।