रुद्रपुर : नानकमत्ता में ज्वैलर्स और उसकी मां समेत चार लोगों की हत्या के पर्दाफाश के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ले रही है। इसके लिए पुलिस ने मृतक ज्वैलर्स के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही नानकमत्ता बाजार से सिद्दा गांव तक 60 से अधिक कैमरे खंगाले। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुछ संदिग्ध भी कैद हुए हैं, जिनकी पहचान कर पूछताछ की जाएगी। बता दें, नानकमत्ता में हत्यारोपितों ने एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की। इसमें ज्वैलर्स अंकित और उसके ममेरे भाई उदित की लाश घर से दूर और मां और नानी की लाश घर में मिली थी। ऐसे में पुलिस जांच कर रही है कि चारों हत्या एक साथ करके अंकित और उदित की लाश नदी किनारे फेंकी गई या फिर उनकी हत्या नदी किनारे की गई। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि हत्यारोपितों तक पहुंचने के लिए हर बिंदु पर जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।