पर्वतीय राजस्व निरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर – The Hill News

पर्वतीय राजस्व निरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

खबरें सुने

टिहरी: पर्वतीय राजस्व निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया, साथ ही सरकार से जल्द लंबित मांगों के निस्तारण की मांग की। कहा जब तक उनकी रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों को एकीकृत न किये जाने, समान कार्य के लिये समान वेतन, संवर्गीय कार्मिकों को एक जनवरी 2006 से उच्चीकृत वेतनमान का लाभ देने, 16 वें बैच के राजस्व निरीक्षक को प्रशिक्षण के साथ राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों के पुनर्गठन के निराकरण की मांगों का समाधान नहीं होता है, उनकी हड़ताल जारी रहेगी। बताया पूर्व में भी मांगों को लेकर संगठन पदाधिकारियों की ओर से शासन-प्रशासन को अवगत करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *