चुनाव से पहले शासन ने बदले छह जिलों के कप्तान – The Hill News

चुनाव से पहले शासन ने बदले छह जिलों के कप्तान

खबरें सुने

देहरादून। उत्तराखंड में शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत छह जिलों के कप्तान समेत भारतीय पुलिस सेवा के 15 और प्रांतीय पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। देहरादून में एसपी क्राइम का जिम्मा देख रही श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक चमोली का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के पद पर भेजा गया है। प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर तीन वर्ष से एक ही स्थान पर तैनात रहे भारतीय पुलिस सेवा और प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण होना तय था। प्रदेश में लगातार वीआइपी दौरों के चलते इन तबादलों पर अंतिम मुहर नहीं लग पा रही थी। गुरुवार देर शाम आखिरकार इन तबादलों पर मुहर लगा दी गई। अपर मुख्य सचिव गृह आनंद वर्द्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार देहरादून में एसपी क्राइम का जिम्मा देख रही श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक चमोली का जिम्मा सौंपा गया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के पद पर भेजा गया है। सेनानायक एसडीआरएफ नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी और पुलिस अधीक्षक यातायात, हरिद्वार प्रदीप कुमार राय को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के पद पर तैनाती दी गई है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक रेलवे मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद पर भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा का पदभार देख रहे पंकज भट्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल का जिम्मा सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *