नैनीताल : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति आरएस चौहान शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे आठ मोबाइल कोर्ट वाहनों को फ्लैग आफ करेंगे। मोबाइल कोर्ट यूनिट में साक्ष्य अंकित करने तथा अति आवश्यक सुनवाई की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुविधा उपलब्ध होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोहम्मद इमरान खान ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सुरक्षा की दृष्टि, वृद्धावस्था, बीमारी, शारीरिक अक्षमता या आर्थिक कारणों से न्यायालय आने में असमर्थ है तो वह संबंधित न्यायालय में मोबाइल कोर्ट यूनिट की सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है, तो वह पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सीएम धामी आज अल्मोड़ा में
अल्मोड़ा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हवालबाग में रुरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेंटर उद्घाटन करेंगे। सीएम आजीविका महोत्सव कार्यकम में शामिल होने के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। यहां से वह टिहरी को रवाना होंगे।
राज्यपाल आज पिथौरागढ़ में
पिथौरागढ़ : राज्यपाल ले.जनरल (रि.) गुरमीत सिंह शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। डीएम डा. आशीष चौहान ने बताया कि नैनीताल से वह यहां डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचकर साढ़े दस बजे अधिकारियों के बैठक करेंगे। इसके बाद उनकी स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों व पूर्व सैनिकों के साथ भी वार्ता होगी। यहीं से वह देहरादून को रवाना होंगे।