राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को दिनी दिनी बांग्लादेश यात्रा पर ढाका पहुंचे। उनका ढाका एयरपोर्ट पर गर्मजोशी व 21 तोपों की सलामी के साथ स्वागत किया गया। वे गुरुवार को बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित विजय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति कोविंद पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति के साथ एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। इसके तत्काल बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हमीद ने अपनी पत्नी रशीदा खानम के साथ उनकी अगवानी की। इसके बाद बांग्लादेश की सेना के जवानों ने हवाई अड्डे पर ही राष्ट्रपति कोविंद को गार्ड आफ आनर दिया।