अल्मोड़ा : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक ने ङ्क्षचताएं बढ़ा दी हैं। अल्मोड़ा में मिले तीन ओमिक्रोन लक्षण वाले तीन संदिग्धों के स्वैब सैंपल लेकर जांच के लिए देहरादून भेजे गए हैं। संक्रमितों को आइसोलेट कर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर निवासी तीन लोगों की आरटीपीसीआर जांच में लक्षण पाए गए थे। जिसके आधार पर ही ओमिक्रोन जांच के लिए सैंपल देहरादून भेजे गए हैं। देहरादून से तीनों की रिपोर्ट आने में 15 दिनों का समय लगेगा। तीनों संक्रमित को आइसोलेट कर दिया गया है। तीनों के विदेश से कोई संबंध नहीं बताए जा रहे हैं। लेकिन तीनों संक्रमित इस बीच जिले के बाहर रहे थे। विभाग को अब तक इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।