लक्सर: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और स्वजन पर मारपीट करने और घर में रखी नकदी ले जाने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली के खड़जा कुतुबपुर गांव निवासी लियाकत ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका निकाह गुलशान उर्फ राशिदा निवासी धौलाकुआं थाना बेहट जनपद सहारनपुर के साथ वर्ष 2005 में हुआ था। आरोप है कि जनवरी 2020 में आरोपित गुलशान और स्वजन उसके घर में आए और उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद वह उसका ट्रैक्टर ले जाने लगे। उसके विरोध करने पर आरोपित घर में रखी 25 हजार की नकदी और जेवर आदि लेकर चले गए। पुलिस को शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली।