फटे हुए दूध को कभी भी बेकार समझकर नहीं फेकना चाहिए. ये स्किन के लिए बहुत ही खास होता है.क्या आपको पता है कि फटे दूध के पानी से सीरम बनाया जा सकता है. सीरम त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है, इससे स्किन की सफाई होती है और ग्लो मिलता है. वहीं, होममेड सीरम का इस्तेमाल कर स्किन को सॉफ्ट, जवां और ग्लोइंग बनाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं फटे हुए दूध से सीरम बनाने और लगाने का तरीका-
सीरम बनाने का तरीका- घर पर सीरम बनाने के लिए आपको एक कप कच्चा दूध, नींबू ,एक चम्मच ग्लिसरीन, हल्दी की आवश्यकता होती है. इसको बनाने के लिए सबसे पहले पैन में दूध गर्म करें, इसके बाद इस दूध में नींबू का थोड़ा रस मिला दें, इससे दूध फट जाएगा और फिर इसे छान कर एक बॉटल में भर लें. इस दूध के पानी में आप ग्लिसरीन और हल्दी मिला दें. इसके बाद इस मिश्रण को फ्रीज में रख दें.अगर आपके पास पहले से फटा दूध है तो और भी अच्छी बात है.इसके बाद इस सीरम का इस्तेमाल 2 से 3 दिन के लिए कर सकते हैं.