Bollywood: नेटफ्लिक्स पर धुरंधर की ओटीटी रिलीज से भड़के दर्शक, सेंसरशिप और कट्स को लेकर मेकर्स पर साधा निशाना – The Hill News

Bollywood: नेटफ्लिक्स पर धुरंधर की ओटीटी रिलीज से भड़के दर्शक, सेंसरशिप और कट्स को लेकर मेकर्स पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 1 फरवरी।

बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त कमाई से इतिहास रचने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना अभिनीत इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। सिनेमाघरों में बड़ी सफलता के बाद फैंस इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, जैसे ही यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई, दर्शकों का उत्साह गुस्से और निराशा में बदल गया। फिल्म देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक आदित्य धर और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल, ‘धुरंधर’ के ओटीटी वर्जन को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब दर्शकों ने फिल्म में भारी बदलाव नोटिस किए। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने से पहले सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था, जहां इसे ‘ए’ (एडल्ट) रेटिंग दी गई थी। दर्शकों को उम्मीद थी कि सेंसर की ‘ए’ रेटिंग मिलने के बाद उन्हें फिल्म का मूल और बिना कांट-छांट वाला वर्जन देखने को मिलेगा, लेकिन हकीकत इसके उलट निकली। फिल्म देखने वाले सजग दर्शकों ने पाया कि ओटीटी वर्जन में कई डायलॉग और अभद्र भाषा को म्यूट कर दिया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म की कुल समय सीमा में से लगभग 10 मिनट के दृश्यों को भी हटा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने मेकर्स और नेटफ्लिक्स को जमकर लताड़ लगाई। एक नाराज दर्शक ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि जब फिल्म को पहले ही ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया जा चुका है, तो फिर शब्दों को म्यूट करने की क्या आवश्यकता थी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मेकर्स दर्शकों को 5 साल का बच्चा समझ रहे हैं, जबकि इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले अधिकांश लोग वयस्क हैं। फैंस का मानना है कि इतने ज्यादा कट्स और सेंसरशिप की वजह से फिल्म का जो वास्तविक प्रभाव और ‘रॉ वाइब’ थी, वह पूरी तरह से खत्म हो गई है।

दर्शकों की मुख्य शिकायत यह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चुनाव ही इसलिए किया जाता है ताकि वहां बिना किसी कांट-छांट के सिनेमा का आनंद लिया जा सके। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यदि उन्हें ओटीटी पर भी सेंसर वाला ही वर्जन देखना है, तो फिर थिएटर और घर में बैठकर फिल्म देखने में क्या अंतर रह गया। दर्शकों ने आदित्य धर से सीधे तौर पर यह शिकायत की है कि वे ‘धुरंधर’ का अनकट वर्जन देखने की उम्मीद कर रहे थे। गौरतलब है कि फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया गया है, लेकिन सेंसरशिप का मुद्दा सभी भाषाओं के दर्शकों को परेशान कर रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने अपनी रिलीज के महज 55 दिनों के भीतर ही कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे और इसकी तुलना ‘बॉर्डर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों से की जा रही थी। फिल्म की कहानी और रणवीर सिंह व अक्षय खन्ना के अभिनय की हर तरफ सराहना हुई थी। लेकिन अब ओटीटी पर इसके ‘एडिटेड’ वर्जन ने फिल्म की डिजिटल प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस विवाद पर मेकर्स या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक सफाई पेश नहीं की गई है, लेकिन दर्शकों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है।

 

Pls read:Bollywood: बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम और चार दिनों में जड़ दी वर्ल्डवाइड डबल सेंचुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *