उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर अपनी आध्यात्मिक आस्था के साथ उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। शनिवार की सुबह-सुबह कोहली ने भगवान शिव के दर्शन किए और विश्व प्रसिद्ध भस्मारती में सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया। वर्तमान में भारतीय टीम मध्य प्रदेश के इंदौर में है, जहां रविवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। इस बेहद महत्वपूर्ण मैच से पहले कोहली की यह मंदिर यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है।
विराट कोहली से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने भी महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई थी। उन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थीं। कोहली की मंदिर यात्रा की तस्वीरों में वे नंदी जी की मूर्ति के समीप बड़े ही शांत और संयमित भाव से बैठे नजर आए। उनके चेहरे पर एक विशेष प्रकार का सुकून और शांति दिखाई दे रही थी, जो उनकी बढ़ती आध्यात्मिक रुचि को दर्शाती है।
यह पहला अवसर नहीं है जब विराट कोहली महाकाल के चरणों में पहुंचे हों। वे पूर्व में भी कई बार यहां आकर पूजा-अर्चना कर चुके हैं। पिछली बार वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आए थे, लेकिन इस बार वे अकेले ही भस्मारती का हिस्सा बने। हाल के वर्षों में कोहली के जीवन में एक बड़ा वैचारिक और व्यक्तिगत बदलाव देखा गया है। वे और अनुष्का अक्सर प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के सत्संग में भी जाते देखे जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर आक्रामक दिखने वाले कोहली का यह शांत और आध्यात्मिक पक्ष उनके प्रशंसकों को काफी प्रेरित कर रहा है।
मैदान पर प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली इस समय अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ लय में नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी इस सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी, हालांकि वे अपने शतक से मात्र सात रन दूर रह गए थे। अगर उनके पिछले छह वनडे मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने उनमें से पांच पारियों में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, जिसमें दो आतिशी शतक भी शामिल हैं। कोहली की इस फॉर्म ने भारतीय टीम के मध्यक्रम को जबरदस्त मजबूती प्रदान की है।
इंदौर में रविवार को होने वाला तीसरा वनडे मैच सीरीज के लिहाज से निर्णायक है। सीरीज फिलहाल रोमांचक मोड़ पर है और भारत की जीत काफी हद तक विराट कोहली के बल्ले पर निर्भर करेगी। प्रशंसकों और टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि महाकाल के दर्शन के बाद कोहली एक नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेंगे और इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे। कोहली का यह आध्यात्मिक जुड़ाव न केवल उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बना रहा है, बल्कि उनके खेल में भी एक नई परिपक्वता और निरंतरता ला रहा है। फिलहाल, महाकाल के दरबार से आई उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं।