Bollywood: तस्करी वेब सीरीज की प्रिया खूबचंदानी ने बटोरी सुर्खियां और जानें कौन हैं जोया अफरोज

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर इन दिनों थ्रिलर वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ (Taskaree: The Smuggler’s Web) का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह सीरीज वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पायदान पर ट्रेंड कर रही है। सीरीज के मुख्य अभिनेता इमरान हाशमी के अभिनय की तो हर तरफ सराहना हो रही है, लेकिन एक और किरदार है जिसने अपनी खूबसूरती और दमदार परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह किरदार है एयरहोस्टेस ‘प्रिया खूबचंदानी’ का। सीरीज के प्रशंसक यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर यह अभिनेत्री कौन है जिसने पर्दे पर अपनी स्मार्टनेस और साहस से स्मगलर्स के छक्के छुड़ा दिए।

‘प्रिया खूबचंदानी’ का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम जोया अफरोज है। 7 एपिसोड की इस सीरीज में जोया ने एक ऐसी एयरहोस्टेस की भूमिका निभाई है जो शुरुआत में प्यार के जाल में फंसकर स्मगलर्स के साथ मिल जाती है, लेकिन बाद में अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरान हाशमी के किरदार के साथ हाथ मिला लेती है। सीरीज में उनकी साहसी और चालाक रणनीति को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

3 साल की उम्र में शुरू हुआ सफर
जोया अफरोज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं। ग्लैमर की दुनिया से उनका नाता काफी पुराना है। जोया मात्र 3 साल की थीं, जब उन्होंने एक मशहूर विज्ञापन ‘रसना’ के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे कई लोकप्रिय विज्ञापनों का चेहरा बनीं। अभिनय के प्रति उनकी लगन ने उन्हें बचपन में ही टेलीविजन की दुनिया तक पहुंचा दिया था।

सलमान खान के साथ ‘हम साथ साथ हैं’ से मिली पहचान
जोया ने केवल 4 साल की उम्र में टीवी शो ‘कोरा कागज’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसी शो के दौरान राजश्री प्रोडक्शंस की नजर उन पर पड़ी और उन्हें बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के लिए चुन लिया गया। इस फिल्म में उन्होंने नीलम कोठारी की बेटी की भूमिका निभाई थी। उन पर फिल्माया गया गाना ‘राधिका के डैडी’ आज भी लोगों को याद है। इस फिल्म ने जोया को रातों-रात बाल कलाकार के रूप में बड़ा स्टार बना दिया था।

इसके बाद जोया ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया। उन्होंने आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘मन’ तथा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की ‘कुछ ना कहो’ में भी बाल कलाकार के रूप में अपनी छाप छोड़ी। टीवी की दुनिया में वे ‘सोन परी’ और ‘जय माता की’ जैसे धारावाहिकों का भी महत्वपूर्ण हिस्सा रहीं।

बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री संघर्ष और सफलता
बाल कलाकार के रूप में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद जोया ने फिल्म ‘द एक्सपोज’ से बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, शुरुआत में उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हो सका जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उन्होंने ‘कबाड़’, ‘शुगर फ्री’ और ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ ने उनके करियर को एक नई दिशा दी।

अब इमरान हाशमी के साथ ‘तस्करी द स्मगलर्स वेब’ में उनके काम को मिल रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। जोया सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं, जहाँ उनकी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। 32 वर्षीय जोया ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से साबित कर दिया है कि वे ग्लैमर और अभिनय दोनों में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती हैं। ‘तस्करी’ की सफलता ने उनके करियर के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं।

 

Pls read:Bollywood: फिल्म हक देखकर रो पड़े करण जौहर और यामी गौतम की एक्टिंग को बताया मास्टर क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *