Cricket: दुबई में आईएलटी20 फाइनल के दौरान कीरोन पोलार्ड और नसीम शाह के बीच हुई तीखी नोकझोंक

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच गरमा गरमी देखने को मिलती है लेकिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईएलटी20 फाइनल मुकाबले में जो हुआ उसने सबको चौंका दिया। खिताबी भिड़ंत के दौरान एमआई एमिरेट्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड और डेजर्ट वाइपर्स के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए। इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने मैच के रोमांच को और बढ़ा दिया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो आग की तरह फैल गया।

यह पूरा वाकया एमआई एमिरेट्स की पारी के 11वें ओवर के दौरान घटा। नसीम शाह ने जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद फेंकी तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कीरोन पोलार्ड ने नसीम से कुछ कहा। युवा गेंदबाज नसीम ने भी पीछे हटने के बजाय तुरंत पलटकर जवाब दिया। देखते ही देखते दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को बिगड़ता देख मैदानी अंपायरों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया।

लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। जब नसीम शाह अपना अगला स्पेल डालने आए तो पोलार्ड उन्हें फिर से उकसाते हुए नजर आए। हालांकि इस बार नसीम शाह ने जुबान से नहीं बल्कि अपनी गेंद से करारा जवाब दिया। पारी के 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम ने पोलार्ड को अपने जाल में फंसा लिया। एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पोलार्ड संजय पहल को आसान सा कैच थमा बैठे। पोलार्ड 28 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। विकेट लेने के बाद नसीम का आक्रामक जश्न और रिएक्शन देखने लायक था जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

मैच के नतीजे की बात करें तो एमआई एमिरेट्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया। सैम करन की कप्तानी वाली डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सैम करन ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 74 रन बनाए। जवाब में एमआई एमिरेट्स की टीम दबाव में बिखर गई और पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 136 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह डेजर्ट वाइपर्स ने 46 रनों से फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Pls read:Cricket: बांग्लादेश के हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर को दिया मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *