नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे हमलों और वहां बने तनावपूर्ण माहौल का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक कड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से तुरंत रिलीज कर दे। बीसीसीआई ने यह कदम देश में बांग्लादेश के खिलाफ बने गुस्से और विरोध के माहौल को देखते हुए उठाया है।
गौरतलब है कि दिसंबर में हुई मिनी नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा था। लेकिन बांग्लादेश के मौजूदा हालात के चलते भारत में रहमान के आईपीएल में खेलने का कड़ा विरोध हो रहा था। कई लोगों ने केकेआर के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर राष्ट्रीय हित को दरकिनार करने के आरोप लगाए थे। सत्ताधारी भाजपा के कई नेताओं ने भी शाहरुख खान और रहमान को घेरना शुरू कर दिया था। बढ़ते दबाव के बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्थिति को संभालते हुए यह फैसला लिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक देवजीत सैकिया ने साफ शब्दों में कहा है कि बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कह दिया है। उन्होंने बताया कि केकेआर प्रबंधन रहमान की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने यानी रिप्लेसमेंट की मांग कर सकता है। बीसीसीआई उनकी अपील पर विचार करेगा और रिप्लेसमेंट की मंजूरी दे देगा।
जब देवजीत से इस फैसले की वजह पूछी गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल ही में पूरे देश में जो माहौल बना है उसे देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था। मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल के पुराने खिलाड़ी हैं और वे 2016 से अब तक आठ सीजन खेल चुके हैं। हालांकि उन्होंने 2019 और 2020 में इस लीग में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन इस बार का सीजन उनके लिए मुश्किल साबित हुआ है और देश के मूड को भांपते हुए बीसीसीआई ने उन्हें लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Pls read:IPL: आईपीएल नीलामी में स्टीव स्मिथ और डेवोन कॉनवे जैसे दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीददार