नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया जा सकता है। इसके पीछे मुख्य वजह 2026 टी20 वर्ल्ड कप है। टीम प्रबंधन चाहता है कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी फिटनेस और ऊर्जा को पूरी तरह से टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों पर केंद्रित करें। इसलिए उन्हें वनडे सीरीज से दूर रखा जाएगा।
हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। यह टी20 सीरीज वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज होगी इसलिए इसमें हिस्सा लेना मुकाबले की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है जबकि बुमराह ने 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से वनडे प्रारूप में हिस्सा नहीं लिया है।
दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी की उम्मीदें फिर से जग गई हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उन्मेष खानविलकर ने बताया कि वे श्रेयस अय्यर से उनकी उपलब्धता को लेकर बात करेंगे। अय्यर फिलहाल चल रही विजय हजारे ट्रॉफी के अगले मैचों में खेल पाएंगे या नहीं इस पर चर्चा की जा रही है। बता दें कि अय्यर को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान स्प्लीन में गंभीर चोट लग गई थी। वे 25 दिसंबर से बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस की जांच करवा रहे हैं।
हाल ही में श्रेयस अय्यर ने हल्की जिम ट्रेनिंग और नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उन्होंने सीसीआई के नेट्स में लगभग 30 से 34 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। अगर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से उन्हें मंजूरी मिल जाती है तो वे मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के 3 और 6 जनवरी वाले मैच खेल सकते हैं। अगर अय्यर जल्द फिट हो जाते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में उनकी वापसी भारत के लिए एक बड़ा फायदा साबित होगी और इससे 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी बल मिलेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल भी तय हो चुका है। पहला मैच 11 जनवरी 2026 को वडोदरा में खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा मैच 18 जनवरी को इंदौर में होगा।