नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल के विकास को एक नई रफ्तार देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले को 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की सौगात दी है। 25 दिसंबर को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 42 करोड़ 77 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित मेट्रोपोल सरफेस पार्किंग का भी भूमि पूजन किया जो शहर की यातायात समस्या को हल करने में अहम भूमिका निभाएगी।
मुख्यमंत्री ने कुल 30 करोड़ 66 लाख रुपये की दो योजनाओं का लोकार्पण किया जबकि 90 करोड़ 86 लाख 46 हजार रुपये की 11 नई योजनाओं का शिलान्यास किया। लोकार्पण की गई योजनाओं में सबसे खास 29 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से सूखाताल झील का संवर्धन और सौंदर्यीकरण है। सूखाताल झील को अब एक रिचार्जिंग जोन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्वाइंट के रूप में विकसित किया गया है। यहां दो झीलों का निर्माण, पानी की शुद्धता के लिए एयरेशन प्लांट, दुकानें, शौचालय और झील के चारों ओर पैदल पथ बनाया गया है। इसके अलावा हल्द्वानी में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की लाइब्रेरी का पुनरुद्धार किया गया है।
शिलान्यास की गई योजनाओं में नैनीताल जिला मुख्यालय के तल्लीताल में 34 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ऑटोमेटेड मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल पार्किंग शामिल है। यहां 202 चार पहिया और 96 दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी। इसके अलावा रामनगर में पुरानी तहसील की जमीन पर 38 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण होगा जहां 343 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी और 16 दुकानें भी बनेंगी।
बेतालघाट के दूनीखाल से रातीघाट पाडली मोटर मार्ग पर 9 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से प्री स्ट्रेस सेतु बनेगा जिससे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा। ग्राम अमेल में 60 लाख रुपये से लिफ्ट सिंचाई योजना बनेगी। रामनगर के शंकरपुर और जोगीपुरा में लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए सर्वो वोल्टेज स्टेबलाइजर लगाए जाएंगे। हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत और निर्माण कार्य भी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी विकास कार्य नैनीताल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगे और पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है उन्हें समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत और जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।