Uttarakhand: देहरादून की यातायात समस्या से निपटने के लिए निरंजनपुर मंडी शिफ्ट करने और आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण के आदेश – The Hill News

Uttarakhand: देहरादून की यातायात समस्या से निपटने के लिए निरंजनपुर मंडी शिफ्ट करने और आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण के आदेश

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बढ़ते यातायात दबाव और जाम की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कई कड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में देहरादून मोबिलिटी प्लान को लेकर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। सबसे बड़ा फैसला निरंजनपुर मंडी को लेकर लिया गया है। मुख्य सचिव ने एमडीडीए को निर्देश दिए हैं कि शहर के बीचोंबीच स्थित निरंजनपुर मंडी को कहीं और शिफ्ट करने के लिए जल्द से जल्द नई जगह की तलाश की जाए ताकि शहर को जाम से राहत मिल सके।

इसके अलावा आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण को लेकर भी स्थिति साफ कर दी गई है। मुख्य सचिव ने कहा कि इस काम को अब और लटकाया नहीं जा सकता। उन्होंने अधिकारियों को 20 जनवरी तक आढ़त बाजार पुनर्निर्माण कार्य का शासनादेश यानी जीओ जारी करने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही लोक निर्माण विभाग को शहर के 6 प्रमुख जंक्शनों के सुधार के लिए भी 15 जनवरी तक जीओ जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ने शहर में बनी पार्किंग के पूरी तरह इस्तेमाल न होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में बनी पार्किंग का 100 प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने नगर निगम को सुझाव दिया कि ऑन रोड पार्किंग की व्यवस्था को अन्य मार्गों पर भी लागू किया जाए ताकि लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करने के बजाय पार्किंग में लगाने के लिए मजबूर हों।

परिवहन विभाग को भी अपनी कार्यशैली में तेजी लाने को कहा गया है। मुख्य सचिव ने विभाग को इसी महीने यानी दिसंबर में एसपीवी यानी स्पेशल पर्पज व्हीकल रजिस्टर करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जनवरी में इसकी पहली बोर्ड बैठक आयोजित कर ली जाए। आशारोड़ी में जब्त किए गए वाहनों यानी सीज वाहनों को रखने के लिए बन रही पार्किंग को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में शहर की सुंदरता बिगाड़ रहे बिजली के तारों के जाल का भी मुद्दा उठा। मुख्य सचिव ने खंभों पर लटकी अवैध तारों को तुरंत हटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग का काम पूरा हो चुका है वहां की सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाए। परेड ग्राउंड में अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावना तलाशने के लिए फीजिबिलिटी टेस्ट कराने की बात भी कही गई। बैठक में प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और एसपी देहरादून अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: देहरादून के समग्र विकास और जनसुविधाओं पर मुख्यमंत्री धामी ने दिया महापौर को पूरा भरोसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *