फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक लियोनेल मेसी इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। उनके इस दौरे की शुरुआत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से हुई है। मेसी के भारत आने की खबर से ही फुटबॉल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। इस उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेसी के कोलकाता पहुंचने से पहले ही रात से एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी। हर कोई अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने को बेताब था। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक, हर जगह मेसी के स्वागत के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था।
कोलकाता के मशहूर साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को लेकर फैंस में दीवानगी चरम पर थी और स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। लोग महंगे टिकट खरीदकर मेसी को करीब से देखने की उम्मीद में यहां पहुंचे थे। लेकिन, यह उत्साह बहुत जल्द गुस्से और निराशा में बदल गया। स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस उस वक्त अपना आपा खो बैठे जब उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है।
दर्शकों का गुस्सा तब भड़क उठा जब लियोनेल मेसी स्टेडियम से जाने लगे। इसके बाद नाराज फैंस ने मैदान के अंदर हंगामा शुरू कर दिया। गुस्से का आलम यह था कि दर्शकों ने मैदान में पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। बवाल यहीं नहीं थमा, बल्कि आक्रोशित भीड़ ने स्टेडियम में लगी कुर्सियां तक उखाड़ कर फेंकनी शुरू कर दीं। वहां मौजूद फैंस का साफ कहना था कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदे थे, लेकिन इसके बावजूद वे मेसी को ठीक से देख तक नहीं पाए।
वहां मौजूद एक बेहद नाराज फैन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मीडिया को बताया कि पूरा आयोजन पूरी तरह से अव्यवस्थित और बकवास था। फैन ने शिकायत करते हुए कहा कि मेसी वहां मुश्किल से केवल 10 मिनट के लिए ही आए थे। इतनी कम देर रुकने के बावजूद, वहां मौजूद नेताओं और आयोजकों ने मेसी को चारों तरफ से घेर रखा था, जिसके कारण आम जनता और फैंस उन्हें देख ही नहीं सके।
फैंस की नाराजगी की एक बड़ी वजह यह भी थी कि वे मेसी को फुटबॉल खेलते हुए देखना चाहते थे। लोगों को उम्मीद थी कि मेसी मैदान पर कुछ देर अपना हुनर दिखाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। नाराज दर्शकों ने बताया कि मेसी ने मैदान पर न तो एक भी किक मारी और न ही कोई पेनाल्टी शूट किया। वे बस आए और कुछ ही देर में चले गए।
इसके अलावा, दर्शकों ने आयोजकों पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया। फैंस के मुताबिक, उनसे कहा गया था कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल होंगे। शाहरुख खान के आने की खबर ने लोगों का उत्साह और बढ़ा दिया था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान या कोई अन्य बड़ा सितारा वहां नजर नहीं आया। लोगों का कहना था कि आयोजकों ने किसी को भी जनता के सामने पेश नहीं किया।
कुल मिलाकर, साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम के नाम पर उनका काफी पैसा और समय बर्बाद हुआ। साथ ही, उनकी भावनाएं भी आहत हुईं क्योंकि वे अपने भगवान समान खिलाड़ी को देखने आए थे, लेकिन खराब व्यवस्था और नेताओं की भीड़भाड़ ने उनका पूरा अनुभव खराब कर दिया। इसी हताशा में स्टेडियम के अंदर जमकर तोड़फोड़ और नारेबाजी देखने को मिली।
Pls read:WB: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची संशोधन को लेकर चुनाव आयोग और तृणमूल कांग्रेस आमने सामने