Himachal: शारीरिक शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा विधायक हंसराज को कोर्ट से मिली बड़ी राहत – The Hill News

Himachal: शारीरिक शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा विधायक हंसराज को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

चंबा। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाले एक हाई प्रोफाइल मामले में गुरुवार को बड़ा फैसला आया है। जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हंसराज को अदालत से जमानत मिल गई है। विधायक पर उनके ही विधानसभा क्षेत्र की एक युवती ने शारीरिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। गुरुवार को अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाया जिससे विधायक को बड़ी राहत मिली है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। महिला पुलिस थाना चंबा में विधायक हंसराज से अब तक कुल छह बार पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू को खंगाला है। पिछले सोमवार और बुधवार को हुई पूछताछ को इस जांच प्रक्रिया में काफी अहम माना जा रहा था क्योंकि पुलिस अपनी जांच को अंतिम रूप दे रही है और अदालत के फैसले से पहले सभी सबूतों को दोबारा परखा जा रहा था।

अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों के बीच जोरदार बहस हुई। अभियोजन और बचाव पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं। वकीलों के बीच काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। हालांकि अंत में अदालत ने विधायक को जमानत दे दी। जानकारी के अनुसार जमानत मिलने का मुख्य आधार विधायक का पुलिस जांच के प्रति रवैया रहा। कोर्ट ने पाया कि पुलिस जांच में विधायक ने पूरा सहयोग किया है और इसी सहयोगात्मक रवैये को देखते हुए अदालत ने उन्हें राहत प्रदान की।

इससे पहले 22 नवंबर को अदालत ने विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह फैसला 27 नवंबर को सुनाया जाना प्रस्तावित था। गौरतलब है कि चुराह की एक युवती ने हंसराज पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है और इस संबंध में महिला पुलिस थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे प्रकरण की जांच का दायरा केवल हंसराज तक ही सीमित नहीं रहा। पुलिस ने इस मामले में मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद कुमार से भी पूछताछ की है। विनोद कुमार का नाम इस जांच में इसलिए आया क्योंकि चंडीगढ़ के जिस होटल में कथित तौर पर घटनाक्रम से जुड़े तार जुड़ रहे हैं वहां का कमरा विनोद कुमार के नाम पर ही बुक करवाया गया था और उसी कमरे में हंसराज ठहरे थे।

अब जमानत मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया का अगला चरण शुरू होगा। पुलिस अपनी जांच पूरी करने के बाद अदालत में चालान पेश करेगी। इसके बाद मामले का ट्रायल अदालत में चलेगा। कोर्ट में चालान पेश होने के बाद दोनों पक्षों की ओर से गवाह और सबूत पेश किए जाएंगे और दलीलें सुनी जाएंगी। लंबी अदालती प्रक्रिया के बाद ही गुण-दोष के आधार पर इस मामले में कोई अंतिम फैसला आएगा। फिलहाल जमानत मिलने से हंसराज और उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है।

 

Pls reaD:Himachal: हिमाचल विधानसभा में राजस्व मंत्री के बयान पर बवाल, जयराम ठाकुर ने दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *