Bollywood: प्रियंका चोपड़ा की साउथ फिल्म से वापसी बॉलीवुड से क्यों बनाई दूरी

नई दिल्ली। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड करियर पर ही पिछले कई सालों से फोकस कर रही हैं. प्रियंका को पता है कि उनका रास्ता बॉलीवुड में और कठिन हो जाता, अगर वो यहाँ रहतीं तो, इसीलिए प्रियंका ने हॉलीवुड की राह को पकड़ा. वहीं बॉलीवुड से प्रियंका की दूरी फैंस को भी रास नहीं आ रही है, लेकिन अब सालों बाद प्रियंका ने बॉलीवुड की जगह साउथ सिनेमा का दामन थामा है, लेकिन प्रियंका ने ऐसा किया क्यों है?

साउथ फिल्म से प्रियंका का कमबैक

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में आखिरी बार फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में ही काम किया था. हालांकि इसके अलावा वह साल 2021 में ‘द व्हाइट टाइगर’ में भी नजर आई थीं, जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अब प्रियंका ने लंबे इंतजार के बाद साउथ के जाने-माने डायरेक्टर राजामौली (एस एस राजामौली) का हाथ थामा और उन्हीं की फिल्म से कमबैक करने की ठानी.

दरअसल एस एस राजामौली जल्द ही फिल्म ‘एसएसएमबी29’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर महेश बाबू नजर आएंगे. वहीं फिल्म में राजामौली को लंबे वक्त से एक अच्छी हीरोइन की तलाश थी और उनकी यह तलाश प्रियंका पर आकर खत्म हुई और प्रियंका भी भारतीय सिनेमा में वापसी का रास्ता खोज रही थीं लेकिन प्रियंका को बॉलीवुड से ज्यादा भरोसा साउथ सिनेमा पर है, इसीलिए उन्होंने इस फिल्म को चुना. फिल्म में प्रियंका एक खतरनाक कैरेक्टर में नजर आएंगी.

बॉलीवुड से प्रियंका ने क्यों बनाई दूरी

प्रियंका चोपड़ा एक आउटसाइडर रही हैं. उन्होंने जब हिंदी सिनेमा में कदम रखा तो उन्हें पता था कि, उनके लिए सब कुछ आसान तो नहीं होने वाला है. बीते सालों में प्रियंका ने कई बार इस बात की ओर इशारा किया कि उनके साथ भी राजनीति हुई. प्रियंका को बॉलीवुड से हटाने और उनके काम को छीनने की खूब कोशिश की गई, लेकिन प्रियंका ने हार नहीं मानी और प्रियंका ने इसका जवाब ग्लोबल स्टार बनकर दिया. लेकिन प्रियंका बॉलीवुड के हालातों को देखते हुए ही शायद साउथ सिनेमा की ओर गई हैं और इसीलिए उन्होंने एस एस राजामौली पर भरोसा दिखाया और महेश बाबू जैसे स्टार के साथ फिल्म साइन की.

हैदराबाद में चल रही फिल्म की शूटिंग

प्रियंका फिल्म की शूटिंग के लिए बार-बार इंडिया आ रही हैं. कभी विदेश वाले घर में तो कभी इंडिया में आकर प्रियंका फिल्म की शूटिंग निपटा रही हैं और इन दिनों फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रियंका, महेश बाबू और फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली का फन बैंटर नजर आया, जहाँ पीसी, महेश और राजामौली संग मजेदार बातचीत करती दिखीं.

वहीं बीते दिनों ही खबर आई थी कि, प्रियंका फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आ सकती हैं. हालांकि भंसाली ने प्रियंका को फिल्म में एक डांस नंबर के लिए अप्रोच किया है. अब देखना यह है कि उस फिल्म में प्रियंका दिखेंगी या नहीं. वहीं ‘एसएसएमबी29’ की बात करें तो, फिल्म का डिजिटल रिलीज इवेंट 15 नवंबर 2025 को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होगा, जहाँ से फिल्म के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट समेत बाकी चीजों की जानकारी दी जाएगी. प्रियंका की यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगू समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी.

 

Pls read:Bollywood: फिल्म हक मुस्लिम पर्सनल लॉ और महिला सम्मान की लड़ाई की दमदार कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *