Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का भारत पर आरोप- अफगानिस्तान भारत की कठपुतली, आतंक फैला रहा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया है कि अफगानिस्तान भारत की कठपुतली है और दिल्ली से नियंत्रित होकर पाकिस्तान में आतंकवाद फैला रहा है।

जियो न्यूज के प्राइमटाइम शो ‘आज शहजेब खानजादा के साथ’ में आसिफ ने चेतावनी दी कि अगर काबुल ने इस्लामाबाद पर हमला करने की सोची भी, तो उसका जवाब 50 गुना ताकतवर होगा।

आसिफ ने अफगान वार्ताकारों की प्रशंसा की कि उन्होंने जटिल बातचीत की, लेकिन उनका कहना था कि काबुल में बैठे लोग दिल्ली के इशारे पर नाच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “भारत अपनी पश्चिमी सीमा पर हार का बदला काबुल के जरिए ले रहा है।”

इस्तांबुल में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता अचानक टूट गई। आसिफ ने इसका ठीकरा भारत पर फोड़ा। उन्होंने बताया कि जब भी समझौता नजदीक आता, काबुल को फोन जाता और सौदा पीछे खींच लिया जाता। उन्होंने कहा, “हम समझौते पर पहुंचे थे, लेकिन काबुल को फोन आया और वे पीछे हट गए।”

पाकिस्तान ने पहली बार सार्वजनिक रूप से माना कि उसके पास अमेरिका के साथ ड्रोन ऑपरेशन की अनुमति है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि यह समझौता तोड़ा नहीं जा सकता। इससे अफगान पक्ष भड़क गया और उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान अफगान हवाई क्षेत्र में ड्रोन नहीं उड़ने देगा।

आसिफ ने कहा कि पिछले चार साल से अफगानिस्तान ‘आतंकवादियों’ का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद की तरफ आंख उठाकर देखा भी, तो हम उसकी आंखें निकाल लेंगे।”

उन्होंने काबुल और दिल्ली को एक साथ आतंक का खेल खेलने वाला बताया है। ख्वाजा आसिफ भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कथित तौर पर तिलमिलाए हुए हैं। इसके बाद से ही वह भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।

आसिफ ने सीधा आरोप लगाया कि अफगानिस्तान की सरकार में ऐसे लोग हैं जो भारत गए और वहां मंदिरों में मत्था टेका। उन्होंने भारत पर अफगानिस्तान के जरिए पाकिस्तान में प्रॉक्सी वॉर छेड़ने का आरोप लगाया। 25 अक्टूबर को इस्तांबुल में दूसरा दौर शुरू हुआ था, लेकिन कतर और तुर्किए के मध्यस्थता के बावजूद वार्ता विफल रही।

आसिफ ने चेताया कि अगर वार्ता असफल हुई तो खुला युद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के लिए काबुल जिम्मेदार है और दिल्ली इसका सूत्रधार है। पाकिस्तान किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।

 

Pls read:Pakistan: जैश-ए-मोहम्मद की नई महिला ब्रिगेड ‘जमात उल-मोमिनत’ का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *