अल्मोड़ा। धौलछीना क्षेत्र के दयारी गांव में गुरुवार देर रात करीब 10:10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दयारी के पास पंचायत भवन के समीप एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में मोहित सिंह नगरकोटी (22) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी दयारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन मालिक महेंद्र सिंह निवासी दयारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत थाना धौलछीना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम, अउनि जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में, ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कार्य में जुट गई। घायल महेंद्र सिंह को तत्काल सरकारी अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया गया।
शुक्रवार को मृतक मोहित सिंह के शव को धौलछीना पीएचसी में पुलिस की निगरानी में पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि दयारी क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब है और बरसात के बाद से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत व यातायात सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग की है।