Punjab: तेजधार हथियारों के बल पर पति-पत्नी से लूट, दो आरोपी नामजद

होशियारपुर: तेजधार हथियारों के बल पर पति-पत्नी से लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को नामजद किया गया है. आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र बलवीर सिंह निवासी चेला, माहिलपुर और जसकर्ण सिंह उर्फ जस्सा पुत्र बलवीर सिंह निवासी ढांडा कलां, माहिलपुर के रूप में हुई है.

पुलिस ने यह मामला सुमन वालिया पत्नी गगनदीप निवासी आदमवाल, होशियारपुर के बयान पर दर्ज किया है. पुलिस को दिए अपने बयान में सुमन वालिया ने बताया कि गत दिवस वह अपने पति के साथ किसी काम से आदमवाल की तरफ वाया कोटफतूही जा रहे थे.

इस दौरान उक्त आरोपी मोटरसाइकिल पर आए और आते ही उनको घेर कर तेजधार हथियारों के बल पर उन्हें धमकाते हुए उससे उसका पर्स छीनकर फरार हो गए, जिसमें दो मोबाइल फोन, 32 हजार रुपये और जरूरी कागजात थे.

जिस संबंधी उन्होंने पुलिस को सूचना दी और जांच करने पर आरोपियों की पहचान हो गई. जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी कर रही है.

 

Pls read:Punjab: पंजाब विधानसभा में “पंजाब के पुनर्वास” प्रस्ताव पारित, केंद्र से 20,000 करोड़ के विशेष पैकेज की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *