हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल में आईटीआई की एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा की मां ने पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी आईटीआई बणी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. छात्रा ने परिवार को बताया कि संस्थान में कार्यरत एक अध्यापक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. यह सुनते ही परिवार के सदस्य सकते में रह गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित अध्यापक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के अन्य साथी भी सकते में हैं और अभिभावकों में रोष व्याप्त है.
गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने की इस घटना ने सभी को हैरान किया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. आरोपित से पूछताछ सहित अन्य छात्राओं व स्टाफ सदस्यों के बयान भी लिए जाएंगे. इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
अन्य छात्राओं के परिजन भी चिंतित
शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के परिजन भी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
आरोपित से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. आरोपित से पूछताछ कर तथ्य जुटाए जाएंगे और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले ने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.