मंडी: हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली है. सुंदरनगर के जंगमबाग की तरह अब उपमंडल की निहरी तहसील में भी अल सुबह एक भूस्खलन की चपेट में आ गया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की दबने से मौत हो गई, जबकि दो की जान बचा ली गई.
निहरी की बोई पंचायत के बरागटा गांव में हुई इस दर्दनाक घटना में आठ माह के भीम, उसकी मां 34 वर्षीय कमला देवी और दादी 64 वर्षीय टांगों देवी की हादसे में मौत हो गई. मलबे में आठ माह का बच्चा मां से लिपटा हुआ मिला, जिसने घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को झकझोर दिया.
स्थानीय लोगों ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन:
भारी वर्षा के कारण जैसे ही बोई में भूस्खलन से मकान पर मलबा आया तो चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग वर्षा में ही मदद के लिए पहुंचे. रास्ते बंद होने के कारण मशीनरी यहां नहीं पहुंच पा रही थी, ऐसे में लोगों ने बेलचे आदि से ही दबे हुए लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया. इस दौरान दो लोगों को जिंदा निकाला गया, जबकि तीन की मौत हो चुकी थी.
उपायुक्त मंडी भी पहुंचे मौके पर:
सूचना मिलते ही हालात का जायजा लेने के लिए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन भी स्वयं मौके के लिए रवाना हो गए. मार्ग में कई जगह भूस्खलन के कारण बंद हो गया है, जिसके चलते उपायुक्त पैदल ही कीचड़ में यहां तक पहुंच गए.
प्रशासन दे रहा राहत:
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही राहत कार्य तेज कर दिया गया था. तीन शवों को निकाला जा चुका है. प्रभावितों को राहत राशि प्रदान की जा रही है. यह घटना हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की एक और दर्दनाक कड़ी है.