Uttarakhand: देहरादून को मिली योगा पार्क की सौगात, सीएम धामी ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास – The Hill News

Uttarakhand: देहरादून को मिली योगा पार्क की सौगात, सीएम धामी ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजधानी देहरादून के विकास को नई गति देते हुए केदारपुरम में एक आधुनिक योगा पार्क समेत कई करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए एआई चैटबॉट ‘निगम सारथी’ लॉन्च किया और शहर के लिए तैयार की गई हरित नीति के दस्तावेज़ का भी अनावरण किया।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक रुद्राक्ष का पौधा रोपा। यह पौधा नगर निगम क्षेत्र देहरादून के अंतर्गत इस वर्ष रोपा गया एक लाखवां पौधा था, जो वृहद पौधारोपण अभियान की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता सम्मान सेनानियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर निरीक्षकों को सम्मानित किया और नशा मुक्ति के लिए सामूहिक शपथ भी दिलाई।

योग और विकास पर सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारपुरम में यह आधुनिक योगा पार्क राजधानी में स्वास्थ्य, खुशहाली और पर्यावरण को एक साथ लेकर चलने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को योग एवं अध्यात्म की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है और इसी उद्देश्य से देश की पहली ‘योग नीति’ भी प्रदेश में लागू की गई है। इसके साथ ही, गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में एक-एक ‘स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन’ की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून को एक आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए लगभग 1400 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

नशे के खिलाफ निर्णायक जंग का आह्वान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुए ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की पांचवीं वर्षगांठ भी है। उन्होंने नशे के खिलाफ एक निर्णायक जंग लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त चार हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 203 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली सामग्री जब्त की गई है।

सांसद कल्पना सैनी ने की आपदा पीड़ितों के लिए मदद की घोषणा

कार्यक्रम में मौजूद राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में पीड़ितों के पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए अपने एक माह का वेतन और अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये निर्माण कार्यों के लिए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक सविता कपूर, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, नगर आयुक्त नमामि बंसल समेत कई पार्षद और अधिकारी उपस्थित थे।


प्रमुख विकास कार्य

लोकार्पण (Inauguration):

  • वार्ड 58, डिफेन्स कॉलोनी, केदारापुरम में योगा पार्क का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य – ₹4.37 करोड़

  • वार्ड 88, हरबजवाला में मछली तालाब का रखरखाव, वनीकरण एवं वॉकिंग ट्रैक निर्माण – ₹1.70 करोड़

  • वार्ड 33, यमुना कॉलोनी में पार्क निर्माण कार्य – ₹1.39 करोड़

शिलान्यास (Foundation Stone Laying):

  • नगर निगम टाउन हॉल का जीर्णोद्धार एवं एफआरपी कार्य – ₹2.32 करोड़

  • गांधी पार्क का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य – ₹1.64 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *