अमृतसर। प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भड़काऊ और देश-विरोधी हरकत की है। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की सीधी धमकी दी है। इस धमकी में कहा गया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मान उसके आतंकियों के निशाने पर रहेंगे।
आतंकी पन्नू ने अपनी धमकी में विशेष रूप से फरीदकोट का जिक्र किया है, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किए जाने की संभावना है। इस वीडियो के जरिए पन्नू ने न केवल मुख्यमंत्री को निशाना बनाने की बात कही, बल्कि पंजाब सरकार के ‘लैंड पूलिंग’ मामले पर भी लोगों को भड़काने का एक और असफल प्रयास किया।
झूठे दावों से अशांति फैलाने की कोशिश
अपने वीडियो में, आतंकी पन्नू ने यह भी दावा किया कि उसने अमृतसर के बस अड्डे, खालसा कॉलेज, कुछ मंदिरों और कोर्ट परिसर जैसी सार्वजनिक जगहों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखवाए हैं। हालांकि, प्रशासन द्वारा की गई जांच में इन दावों को पूरी तरह से खोखला पाया गया है। बताए गए किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ऐसे कोई नारे लिखे हुए नहीं मिले हैं। इसे पन्नू द्वारा पंजाब में भय और अशांति का माहौल बनाने की एक और कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
दर्जनों मामलों में वांछित है आतंकी पन्नू
यह कोई पहली बार नहीं है जब गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस तरह की गीदड़-भभकी दी है। वह अक्सर राष्ट्रीय पर्वों और महत्वपूर्ण अवसरों के आसपास ऐसे भड़काऊ वीडियो जारी कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश करता रहता है।
पन्नू भारत से फरार है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सहित कई भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक ‘वांटेड’ आतंकी है। पंजाब के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ तीन दर्जन (36) से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें हथियार तस्करी, युवाओं को गुमराह करने और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस नई धमकी के बाद सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच कर रही हैं।
Pls read:Punjab: विजिलेंस ने 37,000 रुपये की रिश्वत लेते रजिस्ट्री क्लर्क और डीड राइटर रंगे हाथ गिरफ्तार