देहरादून।
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह से निवेश का झांसा देकर 47.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन व्यक्तियों ने मिलकर न केवल उनसे यह रकम ठगी, बल्कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर एक डीड तैयार की और एक फर्जी कंपनी बनाकर पूरी रकम उसी के खाते में जमा करा ली। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निवेश का झांसा देकर ऐसे की धोखाधड़ी
पुलिस को दी गई तहरीर में मोहिनी रोड, डालनवाला निवासी देवयानी सिंह ने बताया कि वह भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य हैं और तीन बार हरिद्वार जिला पंचायत की निर्वाचित सदस्य भी रह चुकी हैं। अपने राजनीतिक परिवेश के चलते उनका कई लोगों से मिलना-जुलना होता है।
उन्होंने बताया कि देहरादून निवासी प्रदीप अग्रवाल, उनके बेटे परिश अग्रवाल और भतीजे सन्नी अग्रवाल ने धोखाधड़ी की नीयत से उनके सामने निवेश का एक आकर्षक प्रस्ताव रखा। उन्होंने बड़ी चालाकी से उन्हें प्रभावित कर निवेश के लिए राजी कर लिया। इसके बाद तीनों ने उनसे अलग-अलग तारीखों पर कुल 47.75 लाख रुपये अपने बताए खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
फर्जी हस्ताक्षर कर बनाई कंपनी, ऐसे खुला राज
जब देवयानी सिंह को निवेश की गई रकम से कोई लाभ नहीं मिला, तो उन्होंने तीनों से अपनी मूल रकम वापस मांगी। इस पर आरोपित बहाने बनाने लगे और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। बाद में उन्हें पता चला कि आरोपितों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस बीच, उनके एक परिचित एस.एल. पंवार ने उन्हें एक चौंकाने वाली जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों ने उनके (देवयानी सिंह के) फर्जी हस्ताक्षर कर एक डीड तैयार की है। यह डीड “शिवम माइन्स एंड मिनरल्स” नाम की एक कंपनी के नाम पर थी और इसी फर्जी फर्म के खाते में उनसे रकम भी प्राप्त की गई थी।
डालनवाला के सीओ अनुज कुमार ने बताया कि देवयानी सिंह की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून का कहर: देहरादून-टिहरी में रिकॉर्ड बारिश, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट