देहरादून।
उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए। देहरादून और टिहरी में सर्वाधिक 123 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आई है, और ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून समेत सात जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दून में जनजीवन अस्त-व्यस्त, पारे में भारी गिरावट
सोमवार की सुबह देहरादून के लिए भारी वर्षा लेकर आई। रविवार मध्य रात्रि से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर सुबह होते-होते मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गया और करीब छह घंटे तक शहर और आसपास के इलाकों को तरबतर करता रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में सर्वाधिक वर्षा जौलीग्रांट क्षेत्र में 123 मिमी दर्ज की गई, जबकि शहर में भी 50 मिमी से अधिक बारिश हुई। मूसलाधार बारिश का असर तापमान पर भी दिखा और दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त, टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में भी 123 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि नैनीताल में 50 मिमी बारिश हुई। चारधाम समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही।
आज भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी भारी वर्षा की आशंका जताई है। विशेषकर देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।
बारिश का असर परिवहन निगम पर
दिनभर हुई बारिश का असर उत्तराखंड परिवहन निगम के संचालन पर भी पड़ा। बारिश के कारण बसों में यात्रियों की संख्या बेहद कम रही, जिसके चलते निगम को कई बसों के फेरे रद्द करने पड़े। देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली तीन वोल्वो बसों को यात्रियों के अभाव में रद्द कर दिया गया, जिनमें सुबह साढ़े नौ बजे, दोपहर साढ़े 12 बजे और शाम छह बजे की बसें शामिल हैं। इसके अलावा, दिल्ली रूट पर चलने वाली 10 अन्य सीएनजी और साधारण बसों को भी यात्रियों की कमी के कारण रद्द करना पड़ा।
Pls read:Uttarakhand: रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने की सीएम धामी से भेंट