Uttarpradesh: प्रधानमंत्री मोदी की काशी को सौगात, किसानों और रक्षा पर रहा खास जोर

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सावन के पवित्र महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। बाबा विश्वनाथ की नगरी में अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने न केवल किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, बल्कि काशी को लगभग 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर एक बड़ी सौगात भी दी। यह दौरा किसानों के कल्याण, ढांचागत विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार के मजबूत इरादों का प्रतीक बना।

सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गाँव में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ, माँ गंगा और मारकंडेय महादेव को नमन किया। उन्होंने कहा कि सावन में बाबा के दर्शन की इच्छा थी, लेकिन भक्तों को असुविधा न हो, इसलिए वे मंच से ही उन्हें प्रणाम कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करते हुए देश के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किए।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए एक कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूँ। 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। उनके पीड़ित परिवारों की वेदना से मन व्यथित था। काशी के मेरे मालिकों, अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मैंने जो वचन दिया था, उसे पूरा किया।” उन्होंने इस सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित करते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो अन्याय और आतंक के सामने रुद्र रूप धारण करना जानता है।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग आतंकियों के मारे जाने पर सवाल उठाते हैं और उनके मुकदमे वापस लेते थे, उन्हें आज परेशानी हो रही है। यह नया भारत है जो भोलेनाथ को भी पूजता है और दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।” उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की रक्षा शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में स्वदेशी हथियारों, मिसाइलों और ड्रोन ने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर और ब्रह्मोस मिसाइल का जिक्र करते हुए कहा कि भविष्य में यूपी में बने हथियार ही दुश्मनों को तबाह करेंगे।

विकास योजनाओं पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी अधिक प्राथमिकता’ के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने ‘लखपति दीदी’ योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लगभग आधा पूरा हो चुका है। साथ ही, उन्होंने जनधन योजना के 10 साल पूरे होने पर खाताधारकों से अपना केवाईसी (KYC) अपडेट कराने की अपील की और बताया कि इसके लिए बैंकों द्वारा ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि यह काशी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री यहाँ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र में 51वां दौरा है और पिछले 11 वर्षों में काशी को 51,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं मिली हैं, जिससे यह शहर आध्यात्मिकता और आधुनिकता के संगम का केंद्र बन गया है।

विकास परियोजनाओं का उपहार

प्रधानमंत्री ने कुल 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 565.35 करोड़ की 14 पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण और 1618.10 करोड़ की 38 नई परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

लोकार्पित प्रमुख परियोजनाएं:

  • वाराणसी-भदोही फोरलेन: 269.10 करोड़ की लागत से बना यह मार्ग शहर को जाम से राहत देगा।

  • अदलपुरा रोड पर आरओबी: 42.22 करोड़ की लागत से बने इस रेलवे ओवरब्रिज से लाखों लोगों का सफर आसान होगा।

  • बीएचयू कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण: 73.30 करोड़ की लागत से स्थापित रेडिएशन मशीन, रोबोटिक सर्जरी यूनिट से कैंसर के इलाज में तेजी आएगी।

  • लालपुर स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी मैदान और गंगा के आठ कच्चे घाटों का पुनर्विकास भी लोकार्पित परियोजनाओं में शामिल है।

शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाएं:

  • बिजली के तारों का अंडरग्राउंड कार्य: शहर के एक बड़े हिस्से को तारों के जाल से मुक्त करने के लिए 881.56 करोड़ की सबसे बड़ी परियोजना।

  • दालमंडी रोड का चौड़ीकरण: 215.88 करोड़ की लागत से इस व्यस्त इलाके को सुगम बनाया जाएगा।

  • होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल: 85.72 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।

  • इसके अलावा, कई ऐतिहासिक कुंडों का जीर्णोद्धार, पार्कों का सुंदरीकरण और सड़कों के निर्माण जैसी परियोजनाएं भी शामिल हैं।

कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री का यह दौरा काशी के लिए विकास की एक नई कड़ी जोड़ने वाला रहा, जिसमें किसानों के कल्याण, ढांचागत विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के संदेश का स्पष्ट संगम देखने को मिला।

 

Pls read:Uttarpradesh: गोयल बने यूपी के नए मुख्य सचिव, शासन में बड़े फेरबदल की आहट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *