Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में 215 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कंजाबाग तिराहा खटीमा में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई विभाग द्वारा 47.42 लाख की लागत से स्थापित किए गए 215 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर व ध्वजारोहण कर लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं बल्कि हमारे देश की एकता अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ध्वज यहां खड़ा होगा और हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सोलर प्रदर्शनी भी लगाकर किसानों व जनता को योजना की विस्तृत जानकारियां भी दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य मेयर विकास शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी दर्जामंत्री फरजाना बेगम अनिल कपूर डब्बू शंकर कोरंगा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा मोहनी पोखरिया किशन सिंह (किन्ना) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय मुख्य चिकित्साधिकारी के के अग्रवाल अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग सुशील कुमार एवं जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद थी।

 

Pls reaD:Uttarakhand: डीरिग्यूलेशन और ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस पर टास्क फोर्स ने उत्तराखंड में की प्रगति की समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *