Uttarakhand: डीरिग्यूलेशन और ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस पर टास्क फोर्स ने उत्तराखंड में की प्रगति की समीक्षा

देहरादून। भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय की एक उच्चस्तरीय टास्क फोर्स ने 16 अक्टूबर 2025 को देहरादून में उत्तराखंड राज्य में डीरिग्यूलेशन एवं ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस पहल की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक की अध्यक्षता सचिव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग मीता राजीवलोचन एवं मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में टास्क फोर्स ने डीरिग्यूलेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत चिन्हित प्राथमिक क्षेत्रों (प्रायोरिटी एरियाज) की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान विनियमों के सरलीकरण अनुपालन बोझ में कमी तथा निवेश अनुकूल वातावरण सृजित करने हेतु आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री की पहल पर प्रारंभ की गई यह डीरिग्यूलेशन पहल जिसे भारत सरकार के कैबिनेट सचिव द्वारा व्यक्तिगत रूप से मॉनिटर किया जा रहा है राज्यों को भूमि भवन एवं निर्माण श्रम तथा उपयोगिताएं एवं अनुमतियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नियमों के सरलीकरण और सुधार में सहायता प्रदान करती है। इस पहल का उद्देश्य एक विश्वास-आधारित पारदर्शी एवं व्यवसाय-अनुकूल शासन प्रणाली की स्थापना करना है।

 

Pls reaD:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *