नैनीताल। हाई कोर्ट ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चर्चित नकल माफिया हाकम सिंह की जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब देने को कहा है। सरकार ने इस मामले में आपत्ति दर्ज करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है।
बुधवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ में हाकम सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है।
कोर्ट ने सरकारी पक्ष के इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय देने के आग्रह को स्वीकार कर लिया। मामले की अगली सुनवाई को 10 नवंबर की तिथि नियत की है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसटीएफ ने स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले हाकम को गिरफ्तार किया था।
Pls reaD:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में 215 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया