नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन एक बार फिर सरदार जस्सी रंधावा के अपने लोकप्रिय किरदार में बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज यानी 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 2012 की सुपरहिट ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है और रिलीज के पहले ही दिन इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसमें देसी हास्य, भावनाओं और ठेठ पंजाबी आकर्षण का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है।
दमदार स्टारकास्ट और नई जोड़ी
‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ पहली बार मुख्य अभिनेत्री के तौर पर मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं। फिल्म में मृणाल ने राबिया का किरदार निभाया है। पर्दे पर अजय और मृणाल की नई जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट यहीं खत्म नहीं होती। इसमें भोजपुरी सुपरस्टार और अभिनेता रवि किशन ‘राजा’ के किरदार में, पंजाबी सिनेमा की क्वीन नीरू बाजवा ‘डिंपल’ के किरदार में और अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर दीपक डोबरियाल ‘गुल’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इन सभी कलाकारों ने मिलकर कॉमेडी का एक ऐसा माहौल तैयार किया है, जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर रहा है।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है। ज्यादातर लोगों ने फिल्म को एक “पैसा वसूल” और “पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन” बताया है।
एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “देसी कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा से भरपूर यह अजय देवगन का एक फुल-ऑन शो है। मृणाल ठाकुर बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने दमदार अभिनय किया है। कुछ सीन थोड़े खींचे हुए लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक मजेदार सफर है।”
वहीं एक अन्य यूजर ने फिल्म को 5 में से 5 स्टार देते हुए लिखा, “यह एक बेहतरीन फिल्म है, भरपूर कॉमेडी, ढेर सारे हंसी के पल, यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है। इसे जरूर देखें।” कई दर्शकों ने अजय देवगन और रवि किशन की कॉमिक जुगलबंदी की विशेष रूप से प्रशंसा की है। एक दर्शक ने लिखा, “अजय देवगन और रवि किशन ने बेहतरीन काम किया है। उनका अभिनय कमाल है। पूरा थिएटर हंसी से लोटपोट हो गया।”
कुल मिलाकर, शुरुआती रुझानों से साफ है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ अपने वादे पर खरी उतरती दिख रही है और दर्शकों को हंसाने में पूरी तरह कामयाब हो रही है। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 अगस्त को रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
Pls read:Bollywood: राजकुमार राव की याचिका पर हाईकोर्ट सख्त, पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब