Uttarakhand: UKPSC ने जनवरी 2025 से जून 2025 तक 284 अभ्यर्थियों का किया चयन, 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। आयोग के सचिव श्री गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि जनवरी 2025 से जून 2025 तक की अवधि में विभिन्न सरकारी विभागों के लिए 284 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इसके साथ ही, आयोग ने वर्ष 2025 के लिए आगामी भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी कर दिया है, जिससे हजारों उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

सचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए अधियाचनों पर आयोग समयबद्ध तरीके से कार्रवाई कर चयन प्रक्रिया को संपन्न करा रहा है। इसी क्रम में, पिछले छह महीनों में कुल 284 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है।

चयनित पदों का विवरण इस प्रकार है:

  • शहरी विकास विभाग: सहायक नियोजक/वास्तुविद (07 पद) और मानचित्राकार (76 पद)।

  • उच्च शिक्षा विभाग: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद, जिनमें वनस्पति विज्ञान (12), भौतिक शास्त्र (20) और इतिहास (20) शामिल हैं।

  • सचिवालय/लोक सेवा आयोग/राजस्व परिषद: समीक्षा अधिकारी (RO) / सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 136 पद।

  • डॉ. आर. एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी/लोक सेवा आयोग/राज्य संपत्ति विभाग/गृह विभाग: कुल 13 पद।

वर्ष 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी

आयोग ने आगामी परीक्षाओं के लिए भी अपनी कमर कस ली है और वर्ष 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। इससे उम्मीदवारों को तैयारी के लिए एक स्पष्ट रोडमैप मिल गया है।

आगामी प्रमुख परीक्षाओं का कार्यक्रम:

  • उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा-2025: 29 जून 2025

  • महाधिवक्ता कार्यालय (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2024: 27 जुलाई 2025

  • उत्तराखंड न्यायिक सेवा (सिविल जज-जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा-2023: 31 अगस्त 2025

  • सचिवालय/लोक सेवा आयोग (RO/ARO-लेखा) मुख्य परीक्षा-2024: 03 एवं 04 सितंबर 2025

  • उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा (Lower PCS) मुख्य परीक्षा-2024: 13 एवं 14 सितंबर 2025

  • राज्य निर्वाचन आयोग (RO/ARO) मुख्य परीक्षा-2024: 25 एवं 26 सितंबर 2025

  • जिला क्रीड़ा अधिकारी मुख्य परीक्षा-2025: 02 नवंबर 2025

  • सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्राधिकारी (ACF/FRO) मुख्य परीक्षा-2025: 24 से 28 नवंबर 2025

  • उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा-2025: 06 से 09 दिसंबर 2025

सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा कि आयोग सभी भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि राज्य को योग्य अधिकारी और कर्मचारी मिल सकें।

 

Pls read:Uttarakhand: एक लाख करोड़ का निवेश जमीन पर: धामी सरकार मनाएगी ‘निवेश उत्सव’, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *