देहरादून/रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार पिछले साल दिसंबर में आयोजित हुए ऐतिहासिक ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ की सफलता का जश्न मनाने जा रही है। समिट के दौरान हुए ज्ञापनों (एमओयू) को धरातल पर उतारने में राज्य सरकार को बड़ी सफलता मिली है और अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जमीन पर उतर चुका है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव मनाने और निवेश की वास्तविक स्थिति को जनता के सामने रखने के लिए, धामी सरकार शनिवार को रुद्रपुर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का आयोजन कर रही है। यह देश में अपनी तरह का पहला उदाहरण है, जहाँ कोई राज्य सरकार निवेश सम्मेलन के बाद उसकी सफलता का वास्तविक विवरण प्रस्तुत कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह होंगे। इस उत्सव में उन उद्योग समूहों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिन्होंने उत्तराखंड में अपने उद्योग स्थापित किए हैं। इस आयोजन के माध्यम से, राज्य सरकार उत्तराखंड में निवेश के सकारात्मक माहौल को और प्रोत्साहित करना चाहती है, ताकि अधिक से अधिक निवेशक राज्य का रुख करें, जिससे आर्थिक गतिविधियां तेज हों और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हों।
गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस समिट के दौरान कुल 3,57,693 करोड़ रुपये के 1779 एमओयू साइन हुए थे, जिनसे राज्य में 81,327 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। इन एमओयू के आधार पर अब तक राज्य में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की ग्राउंडिंग हो चुकी है।
निवेश की क्षेत्रवार स्थिति:
-
ऊर्जा: 1,03,459 करोड़ के एमओयू में से 40,341 करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर।
-
उद्योग: 78,448 करोड़ के एमओयू में से 34,086 करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर।
-
आवास: 41,947 करोड़ के एमओयू में से 10,055 करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर।
-
पर्यटन: 47,646 करोड़ के एमओयू में से 8,635 करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर।
-
उच्च शिक्षा: 6,675 करोड़ के एमओयू में से 5,116 करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ जो भी निवेश संबंधित समझौते किए गए थे, वो अब तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। इससे उत्तराखंड में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। हम उद्योग स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। मजबूत आधारभूत सुविधाएं और शांत वातावरण से उत्तराखंड निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है।” यह उत्सव न केवल एक जश्न है, बल्कि भविष्य के निवेशकों के लिए एक विश्वास का प्रतीक भी है।