चंडीगढ़/गुरदासपुर। पंजाब को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुरूप एक सुरक्षित राज्य बनाने के अभियान के तहत, पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। AGTF ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) समर्थित और पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने गुरदासपुर के एक जंगली इलाके से भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई की जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि बरामद किए गए आतंकी जखीरे में दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हथियारों की यह खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा भारत में धकेली गई थी। इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश थी, जिसका मकसद पंजाब में कई स्थानों पर आतंकी हमले कर राज्य की शांति और सद्भाव को भंग करना था।
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन को AGTF के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) प्रमोद बान की समग्र देखरेख में अंजाम दिया गया। AGTF की टीमों ने मानव-जनित खुफिया जानकारी (Human Intelligence) पर तेजी से कार्रवाई करते हुए हथियारों की इस खेप को गुरदासपुर के एक जंगली इलाके से बरामद कर लिया। यह कार्रवाई ठीक उस समय की गई, जब यह खेप हरविंदर रिंदा के गुर्गों तक पहुंचने वाली थी। डीजीपी ने कहा कि अब उन गुर्गों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है, जिन्हें यह खेप लेनी थी।
इस मामले पर और अधिक जानकारी साझा करते हुए, AGTF के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) गुरमीत चौहान ने कहा कि जांच में इस आईएसआई समर्थित मॉड्यूल में विदेशों में बैठे आतंकवादियों की संलिप्तता का भी पता चला है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और भी हथियारों की खेप बरामद होने की संभावना है।
डीआईजी ने बताया कि इस संबंध में गुरदासपुर के थाना पुराना शाला में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस सफल ऑपरेशन ने पंजाब पुलिस की सतर्कता और सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकने की उनकी क्षमता को एक बार फिर साबित कर दिया है।
Pls read:Punjab: पंजाब में हर जिले के डॉक्टर लेंगे एडवांस क्रिटिकल केयर की ट्रेनिंग