Cricket: आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ कीर्तिमान ऐसे होते हैं जो दशकों तक याद रखे जाते हैं। ऐसा ही एक अविश्वसनीय कारनामा आयरलैंड के 26 वर्षीय ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने कर दिखाया है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। कैम्फर ने एक टी20 मैच में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर पुरुष क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। यह ऐतिहासिक पल आयरलैंड में चल रही ‘क्रिकेट आयरलैंड इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी’ के दौरान देखने को मिला।

यह यादगार मुकाबला डबलिन के पेमब्रोक क्रिकेट क्लब में मुन्स्टर रेड्स और नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के बीच खेला गया। कर्टिस कैम्फर अपनी टीम मुन्स्टर रेड्स के कप्तान भी हैं। मैच में टॉस जीतकर कैम्फर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम ने बोर्ड पर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में कप्तान कैम्फर ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और मात्र 24 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन उनका असली जादू तो गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम संघर्ष कर रही थी और 11 ओवरों में 78 रन पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी। तभी कप्तान कैम्फर अपना दूसरा ओवर लेकर आए और आते ही कहर बरपा दिया। उन्होंने अपने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जारेड विल्सन और ग्राहम ह्यूम को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद जब कैम्फर 13वां ओवर करने आए, तो उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे एंडी मैक्ब्राइन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। लेकिन वह यहीं नहीं रुके। अगली ही गेंद पर उन्होंने रॉबी मिलर को भी चलता किया और लगातार चार गेंदों में चार विकेट अपने नाम कर लिए। ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने जोश विल्सन को भी गोल्डन डक पर आउट कर यह अविश्वसनीय कारनामा पूरा किया। इसी के साथ नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की पूरी टीम महज 88 रनों पर सिमट गई और मुन्स्टर रेड्स ने 100 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

इस जादुई स्पेल के साथ कर्टिस कैम्फर का नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। पुरुष टी20 क्रिकेट के किसी भी स्तर पर—चाहे वह अंतरराष्ट्रीय हो, घरेलू हो या कोई फ्रेंचाइजी लीग—आज तक किसी भी गेंदबाज ने लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट नहीं लिए थे।

कौन हैं कर्टिस कैम्फर?

कर्टिस कैम्फर का जन्म 20 अप्रैल 1999 को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुआ था और वह दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। बाद में वह आयरलैंड शिफ्ट हो गए, क्योंकि उनकी दादी आयरलैंड से थीं, जिससे उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई। उन्होंने 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई बड़ा रिकॉर्ड बनाया हो। 2021 के टी20 विश्व कप में, उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया था। अब 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को और भी बड़ा बना दिया है।

 

Pls read:Cricket: खेल भावना की अनूठी मिसाल- ब्रायन लारा के सम्मान में वियान मुल्डर ने ठुकराया 400 रनों का विश्व रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *