नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने खेल भावना की एक असाधारण मिसाल पेश करते हुए क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में, मुल्डर ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 400 रनों के ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होने के बावजूद टीम की पारी घोषित कर दी। जब साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 626 रनों पर पारी घोषित की, तब मुल्डर 367 रनों के विशाल निजी स्कोर पर नाबाद थे।
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (400*) का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। मुल्डर के पास पर्याप्त समय था कि वह इस कीर्तिमान को तोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने टीम हित और एक महान खिलाड़ी के प्रति सम्मान को निजी उपलब्धि से ऊपर रखा।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मुल्डर ने अपने इस चौंकाने वाले फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा, “लारा एक महान खिलाड़ी हैं। उस कद का खिलाड़ी इस तरह के रिकॉर्ड को रखने का हकदार है। अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिलेगा तो भी मैं यही करूंगा।” मुल्डर ने बताया कि उन्होंने पारी घोषित करने से पहले टीम के कोच शुक्री कोनार्ड से बात की थी और वह भी इस फैसले से पूरी तरह सहमत थे।
अपनी ऐतिहासिक पारी के बारे में बात करते हुए मुल्डर ने कहा कि वह बल्लेबाजी के दौरान कई तरह के विचारों से जूझ रहे थे और उन्हें 312 रन बनाने के बाद ही अपने स्कोर का सही अंदाजा हुआ। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पिछले दिन एक नो-बॉल पर आउट होने के बाद नकारात्मक विचारों से लड़ाई की और सकारात्मक बने रहने पर ध्यान केंद्रित किया। वियान मुल्डर के इस कदम की विश्व क्रिकेट में जमकर सराहना हो रही है, जिसे खेल भावना का सच्चा प्रतीक माना जा रहा है।
Pls read:Cricket: गिल का राज, कप्तानी में तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड, बल्ले से रचा नया कीर्तिमान