इंदौर (मध्य प्रदेश)। देश भर में सोनम की बेवफाई की चर्चा जोरों पर है। हनीमून की आड़ में पति राजा रघुवंशी को मेघालय ले जाकर उसकी हत्या करवाने वाली सोनम का खौफनाक प्लान बी भी सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने शादी के छह दिन बाद ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। इसके लिए उसने सुपारी किलर भी हायर किए थे। लेकिन अगर यह योजना नाकाम होती तो सोनम ने एक वैकल्पिक प्लान भी तैयार रखा था।
सोनम का प्लान बी बेहद खौफनाक था। अगर सुपारी किलर राजा की जान नहीं ले पाते, तो सोनम सेल्फी का बहाना बनाकर राजा को किसी ऊँची पहाड़ी से धक्का दे देती। इसके बाद वह सबको बताती कि राजा की मौत एक हादसे में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम शिलांग में ऐसी ही किसी ऊँची जगह की तलाश में थी, जहाँ से राजा को धक्का देना आसान हो।

राजा की मौत के बाद सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ कहीं दूर बसने की फिराक में थी। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सोनम ने राजा को मारने के लिए सुपारी किलर्स की मदद ली थी। सोनम और राज कुशवाहा समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल, मेघालय पुलिस सोनम को पटना एयरपोर्ट से कोलकाता और फिर शिलांग ले गई है। वहीं, राज कुशवाहा समेत अन्य चार आरोपियों को इंदौर एयरपोर्ट से शिलांग ले जाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। सोनम की बेरहमी और सुनियोजित हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
Pls read:MP: राजा रघुवंशी की मौत: शक के घेरे में पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा, परिवार ने बताया निर्दोष